
कुशीनगर
जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मेनका ने बताया कि वर्तमान समय में खरीफ की फसलों में धान की बुबाई गन्ने की टाप ड्रेसींग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जनपद में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता बनी हुई है। जनपद में अभी यूरिया 14674 मी०टन, डी०ए०पी० 2479.00 मी०टन, एन०पी०के० 4282.00 विभिन्न उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर उपलब्ध है। सहकारीता क्षेत्र में प्रिपोजिसनिंग से 880.00 मी०टन यूरिया जनपद की 88 समितियों को आवंटित कर दिया गया है, जिसे एक से दो दिन में समितियों को प्रेषित कर दिया जायेगा। साथ ही इफको की 1200.00 मी० टन डी०ए०पी० एवं 1300.00 मी०टन यूरिया इसी सप्ताह देवरिया रैंक प्राप्त हो रही है, जिसे समितियो को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
उन्होंने किसान बंधुओ से अनुरोध किया है कि संस्तुत मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। विभागीय पोर्टल पर उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है।
उन्होंने किसान भाईयो से अपील किया है कि अपनी आवश्यकतानुसार जोत बही/खतौनी के अनुसार अपने नजदीकी निजी सहकारी क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठान से पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से आधार कार्ड से उर्वरक प्राप्त करे। साथ ही किसान भाईयों से यह भी अपील की जाती है कि उर्वरक क्रय करने में किसी प्रकार की समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 8317015135 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसका निस्तारण तत्कालिक रूप से किया जायेगा।