

परंपरागत रूप से त्यौहार को मनाने की किया अपील।
बिजली, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के डीएम ने दिए निर्देश।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही। एसपी
कुशीनगर
कुशीनगर में आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास कावड़ यात्रा, के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बैठक किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण तथा में तथा उसके आसपास निर्धारित स्थलों पर साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्धारित स्थलों पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से निर्बाध आपूर्ति करने तथा ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा त्यौहार को पारिवारिक माहौल में मनाए जाने हेतु जनपदवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करना है, उन्होंने बड़े बुजुर्गों /प्रबुद्ध जनों से अपेक्षा करते हुए कहा की बच्चों को समझाएं और आपस में मिल जुल कर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने ढीले तारो को लेकर अधि0 अभि0 विद्युत को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि आशा है सभी लोग आपसी सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य से त्योहार को सकुशल मनाएंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रम, श्रावण मास कावड़ यात्रा, आदि त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कर लिया जायेगा।आप सभी से अपेक्षा है कि सुरक्षित वातावरण में खुशियों के साथ अपने त्योहारों को मनाए। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाये। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंनें उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जनपद में प्यार और भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में अमन-चैन सदैव बरकरार रहेगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त सीओ, थानाध्यक्ष, सभी ईओ, सहित संबंधित अधिकारी गण व विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु मौजूद रहे।

