
पीड़ित के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे शासन की योजनाओं का दिलाएंगे लोगों को लाभ
कुशीनगर के तहसील तमकुहीराज उपजिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा ने बृहस्पतिवार को तमकुहीराज तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। तहसील का कार्य संभालने के बाद एसडीएम ने तहसील परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। एसडीएम ने जनता की समस्या सुनीं। उपजिलाधिकारी ने पहले दिन कड़े तेवर दिखाई। विगत दो दिन पहले तमकुहीराज तहसील में उपजिलाधिकारी रिषवराज पुंडीर का डीएम ने तबादला कर दिया था।
उनकी जगह आकांक्षा मिश्रा एसडीएम को तमकुहीराज तहसील का नया एसडीएम बनाया गया है। बृहस्पतिवार को तहसील पहुंचकर अपने कार्यालय में कुछ क्षण बैठने के बाद तहसील परिसर के निरीक्षण में निकल पड़ी। एसडीएम कंप्यूटर कक्ष में पहुंची। जहां पर शिकायत पत्रों के बारे में ऑनलाइन निस्तारण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अपने दफ्तर में बैठी शिकायतें भी सुनीं। ‘विलेज फास्ट टाइम्स’ से मुलाकात में एसडीएम ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी दफ्तर में मिल सकते है।
काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासन योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारी मुख्य उद्देश्य रहेगी ।