
आपत्ति करने पर लगवाता है अपनी लड़की से छेड़खानी का आरोप
लाखों का कर्ज खाकर नहीं ले रहा है देने का नाम
किसी बड़े प्रशासनिक अधिकारी का मिलता है संरक्षण
जनपद कुशीनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कुशमहा के चकिया दुबौली निवासी धर्मवीर शर्मा उर्फ छोटेलाल शर्मा ने अपने बड़े भाई नरसिंह शर्मा को बहला फुसला कर मकान कब्जा कर लिया फिर अपने नाम से रजिस्ट्री करवाने का दावा कर रहा है नरसिंह शर्मा के आधार कार्ड में पहले ही डलवा दिया है अपना मोबाइल नंबर ताकि नरसिंह शर्मा के लड़के को पता ना चल पाए पूरे गांव में कोई इज्जत नहीं है रामकोला थाने में पहले से कई आवेदन इसके खिलाफ पड़े हैं लेकिन यह पुलिस की नाकामी ही है कि कोई सबूत नहीं मिला है जबकि प्रदेश के मुखिया सर्वश्री योगी जी पहले ही अवैध कब्जा करने वाले लोगों को कुछ चेतावनी दी है। फिर भी सरकार के निर्देशों को यह लोग पालन नहीं कर रहे हैं सूत्रों से पता चला है कि उनके पास आए से ज्यादा संपत्ति है लेकिन अभी भी कानून से बचने में यह सफल हैं।