
कुशीनगर

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ उच्च प्राथमिक विद्यालय रविन्द्रनगर, कुशीनगर से स्कूली बच्चों की जन जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । स्कूली बच्चे साफ-सफाई एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जन-जागरुकता अभियान के उद्देश्य के नारों की तक्थियाँ ले कर रैली मे आगे बढ़ रहे थे जिन पर जन-जागरूकता के नारे (बुखार में देरी-पड़ेगी भारी, सुकर, मच्छर, गंदा पानी-संचारी रोगों की रचे कहानी, चुहा, मच्छर और छछुन्दर आने ना दो घर के अन्दर, हम सबने ठाना है-संचारी रोग भगाना है) प्रदर्शित किये गये थे। रैली विद्यालय प्रांगण से रविन्द्र नगर चौराहे से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण मे आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान (दिनांक 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक) का मुख्य उद्देश्य दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सहित जल जनित रोगों एवं दस्त रोग से बचाव हेतु सघन अंतर्विभागीय गतिविधियां सम्पादित करनी है। इस अभियान से जुडे 12 विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसमें पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सहित वेक्टर नियंत्रण हेतु लार्वीसाईड का छिडकाव एवं फागिंग का कार्य किया जायेगा। जबकि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सहित वेक्टर नियंत्रण हेतु लार्वीसाईड का छिडकाव एवं फागिंग का कार्य किया जायेगा। सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी हाई रिस्क क्षेत्रों की सूची वाले गाँवों / मुहल्लों में अपनी अंतर्विभागीय गतिविधि सघनता के साथ सम्पादित करेंगी।
दस्तक अभियान (दिनांक 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक) के अन्तर्गत आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों एवं टी०बी० कुष्ठ, कालाजार, कुपोषित बच्चों
की सूची, आभा आई०डी० का सृजन व दस्त रोग से बचाव हेतु आवश्यक ओ०आर०एस० / जिंक अपने साथ रखेंगी तथा दस्त रोग से पीडित व्यक्ति/बच्चों के मिलने पर उन्हे प्रदान करेंगी। साथ ही स्वच्छ पेय जल के उपयोग तथा मच्छर जनित रोगों एवं जल जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी व 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चें एवं संदिग्ध टी०बी० रोगियों के घर पर स्टीकर लगायेंगी व संचारी रोगों से बचाव हेतु जन-जागरुकता फैलाने का कार्य करेंगी। दिनांक 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संचारी रोग के अन्तर्गत जनपद के 12 संबंधित विभाग आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनायेंगें ।
इस रैली में मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अनुपम प्रकाश भाष्कर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जनपद के समस्त संबंधित अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्था डब्ल्यू०एच०ओ० / युनीसेफ के जिला प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
