

कुशीनगर
उ०प्र० कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत आज एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० पडरौना के परिसर में उ०प्र० कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।
मुख्य अतिथि मा० नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल जी द्वारा फीता काटकर रोजगार मेला का शुभारम्भ किया गया है एवं अपने सम्बोधन में रोजगार मेला को रोजगार आपके द्वार व युवाओं के लिये अत्यन्त ही लाभप्रद बताते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना की। रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किये है। रोजगार मेला में कुल 14 नियोक्ता कम्पनी वैष्णवी लिमिटेड, टीवीएस क्रेडिट सर्विस, टाटा मोटर्स, समावेशी फायनेन्स, डिक्सन इलेक्ट्रिक एप्लायन्स, मदरर्सन, उत्कर्ष स्माल फायनेन्स, फ्लूयेन्ट ग्रीड, एए रेड हिल्स, टाटा मोटरर्स क्वीक क्राप्स, मार्क एक्सजस्ट सिस्टम, सासा ग्रुप, टाटा इलेक्ट्रानिक्स, मैंगो रेन्ज शेल्टर आदि ने प्रतिभाग किया ।
उक्त रोजगार मेला में 810 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नियोक्ता कम्पनीयों में साक्षात्कार दिये, साक्षात्कार के माध्यम से कुल 330 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया है, जिन्हे 10000 से 18000 तक सैलरी प्राप्त होगा।
उक्त रोजगार मेला में नोडल प्रधानाचार्य /जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन आलोक कुमार मौर्या, ए०पी० राय प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० कसया, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कौशल प्रबन्धक, अभय श्रीवास्तव जिला कौशल प्रबन्धक, विनय पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, मुकुल कुमार मेला प्रभारी, रंजीत कुमार सह मेला प्रभारी एवं समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण तथा स्थानीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

