

कुशीनगर
पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव की कमियों को दूर कर पुनः शासन को भेजी गई पत्रावली
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के नए चार बाजारों- अहिरौली, नौरंगिया, लक्ष्मीगंज और कुबेरस्थान को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पूर्व में शासन को भेजा गया था, जिसमें कुछ बिंदुओं पर शासन द्वारा सूचना की मांग की गई, जिसे शासन को तत् समय उपलब्ध करा दिया गया था
तत् पश्चात शासन द्वार पुनः आपत्ति लगाए जाने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण करते हुए दिनांक 19 जुलाई 2025 को पुनः संशोधित पत्र शासन को प्रेषित कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही उक्त 4 नए नगर पंचायतों की स्वीकृति शासन द्वारा मिलने की संभावना है।