

जनपद कुशीनगर थाना पटहरेवा क्षेत्रान्तर्गत बगहीकुटी के समीप एक कार NH-28 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। कार चालक ने बताया कि कल रात्रि 10 बजे झारखण्ड से निकले थे, लगातार गाडी चला रहा था,आज सुबह झपकी आ जाने के कारण पीछे से ट्रैक्ट्रर ट्राली में जा कर टकरा गया। दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गये। घायलों का समुचित ईलाज कराया जा रहा है। सभी मृतक सिध्दार्थनगर के रहने वाले है। मौके पर पुलिस पहुंचकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।
विदित हो कि जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यालय निवासी सरकारी कर्मचारी कानूनगो रामकरन गुप्ता , एडीओ पंचायत सुजीत कुमार जायसवाल और शिक्षक कैलाश मणि और मनोज कुमार शर्मा और अन्य दो लोग बाबा धाम दर्शन कर लौट रहे थे
जनपद कुशीनगर के राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित पटहेरवा अंतर्गत बगही कुटी के पास पहुंचे ही थे कि कार ट्रैक्टर ट्राली से का टकराई और हुआ भीषण मार्ग दुर्घटना
जिसमें कानूनगो रामकरन गुप्ता , सेक्रेटरी सुजीत कुमार जायसवाल खूनियाव ब्लॉक में तैनात थे ,और शिक्षक कैलाश मणि और व्यापारी मनोज कुमार शर्मा की जगह पर ही मौत हो गई
अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं ,
मौत की सूचना मिलते ही जनपद सिद्धार्थनगर में मचा कोहराम
घटना रविवार की दोपहर जनपद कुशीनगर की बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 लोग जो जनपद सिद्धार्थनगर से बाबा धाम दर्शन हेतू गए हुए थे दर्शन कर लौट रहे थे कि जनपद कुशीनगर में हुआ यह हादसा
मृतको का विवरण
1- मनोज शर्मा पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर
2- सुजीत जायसवाल पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर 3- रामकरन गुप्ता पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर 4- कैलाश मणि त्रिपाठी पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर
घायलों का विवरण
1- राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी पं0 दीनदयाल नगर जनपद सिध्दार्थनगर(चालक)
2- सुशान्त शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी पं0 दीनदयाल नगर जनपद सिध्दार्थनगर





थाना पटहरेवा क्षेत्रान्तर्गत बगहीकुटी के समीप एक कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई दुर्घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह की बाईट।