

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जेडीएस स्कूल को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। स्कूल प्रबंधन ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में आने-जाने के लिए एकमात्र मुख्य रास्ते को जेसीबी मशीन से खुदवाकर बाधित कर दिया गया, जिससे स्कूली बसों और वाहनों का आवागमन रुक गया और सैकड़ों छात्र-छात्राएं कई घंटे तक स्कूल परिसर में ही फंसे रहे।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह रास्ता वर्षों से स्कूल के संचालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों ने मनमाने तरीके से इसे बंद कर दिया। इस संबंध में स्कूल संचालक ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने का निर्णय लिया है और जल्द ही लिखित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं, नगर पंचायत प्रशासन ने स्कूल पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। नगर पंचायत में तैनात वरिष्ठ लिपिक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस जमीन पर रास्ता बनाया गया है, वह सरकारी पोखरे की भूमि है। स्कूल प्रबंधन इस पर अवैध कब्जा कर रहा था, जिसे हटाया गया है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


फिलहाल, विवाद गहराता जा रहा है और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोग मामले की निष्पक्ष जांच और समाधान की मांग कर रहे हैं।