

कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधीयो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कसया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली पकड़ियहवा नहर के पास एक पशु तस्कर से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने न केवल उसे घायल कर गिरफ्तार किया बल्कि उसके कब्जे से छह गोवंश एक अवैध तमंचा पिकअप वाहन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में कुर्ता से लड़कर गोवंश की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है सूचना पर थाना कसया रामकोला खड्डा व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की इसी दौरान एक पिकअप वाहन आते दिखा जिसे रोकने की कोशिश की गई इस पर वाहन सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग झोंक दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर को गोली लगी और उसे दबोच लिया गया घायल तस्कर की पहचान नूर आलम पुत्र वकील निवासी तारा नरहवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है पूछ पूछ ताश में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह विभिन्न जनपदों सेगांव एकत्र कर उन्हें बिहार ले जाकर वध करता है और इसे अवैध रूप से कमाई करता है पुलिस ने नूर आलम के खिलाफ थाना कासिया में मुकदमा अपराध संख्या 477 /2025 धारा में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधि कार्रवाई शुरू कर दी है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा निरीक्षक राज प्रकाश सिंह रामकोला थाना अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय खड्डा स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे ।


थाना कसया क्षेत्रांतर्गत पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार, एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर बिहार राज्य ले जायी जा रही 06 राशि गौवंश, एक अवैध तमन्चा,लकड़ी का ठीहा आदि की हई बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार की बाईट