

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत दुदही क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर जबरन रास्ता बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दुदही नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक (बड़े बाबू) राकेश श्रीवास्तव के साथ कुछ लोगों द्वारा धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय की है जब नगर पंचायत की टीम मौके पर अवैध कब्जे को रोकने पहुंची थी। हालाँकि, यह वीडियो कितना प्रमाणिक और सत्य है, यह जांच का विषय है।
इससे पहले नगर पंचायत द्वारा थाना विशुनपुरा को भेजे गए पत्र में बताया गया कि वार्ड संख्या-02 अंतर्गत गाटा संख्या-43/0.543060 जो नगर पंचायत की सरकारी भूमि है, उस पर जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल द्वारा अवैध रूप से रास्ता बनाए जाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि जेसीबी से मिट्टी डलवाकर स्कूल के लिए जबरन रास्ता निकाला जा रहा था।
नगर पंचायत की टीम जब मौके पर पहुंची और अवैध कार्य को रोकना चाहा, तो वहां मौजूद लोगों द्वारा विरोध किया गया और कथित रूप से कर्मचारी के साथ अभद्रता भी की गई। नगर पंचायत द्वारा इसकी लिखित शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई है, जिसमें अवैध कब्जा, सरकारी कार्य में बाधा, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, और विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मामले में कुशीनगर पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है कि थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा मामले की जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अब जबकि वीडियो सामने आ चुका है और प्रकरण ने सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ लिया है, लोगों की नजरें प्रशासनिक जांच और कार्रवाई पर टिकी हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इस तरह के मामलों पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में और भी बड़े विवाद खड़े हो सकते हैं।

