
कुशीनगर जनपद नगर पालिका परिषद पडरौना शहर अन्तर्गत के जयप्रकाश नगर (राजदरबार) मोहल्ले में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर आई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।जयप्रकाश नगर निवासी नवीन सोनी से बिहार के गोपालगंज थाना क्षेत्र के सोमपुर निवासी 28 वर्षीय निशा वर्मा की बीते 29 मई को शादी हुई थी। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे किसी वजह से कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पति नवीन ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की सूचना पर आई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पति नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी चंद्र प्रजाति ने बताया कि महिला की शादी करीब माह पहले ही हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के गले पर रस्सी के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। क्रम में आज दिनांक 19.07.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 396/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. नवीन सोनी पुत्र अशोक सोनी 2. अशोक सोनी पुत्र स्व0 रामेश्वर सोनी व 3. एक महिला अभियुक्ता निवासीगण जयप्रकाश नगर रामलीला मैदान पडरौना जनपद कुशीनगर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
