

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलका पट्टी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने घरेलू विवाद से परेशान होकर बड़ी गंडक नहर में छलांग लगा दी। यह दर्दनाक घटना शनिवार को सामने आई, जब गांव के रहने वाले 35 वर्षीय हरीश यादव पुत्र सीताराम ने कथित रूप से घर में बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरीश यादव घर से नाराज होकर अचानक नहर की ओर चला गया और देखते ही देखते बड़ी गंडक नहर में कूद गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
विशुनपुरा थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से हरीश की तलाश में जुटी हुई है।
हरीश के परिजनों ने बताया कि घर के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसी बात को लेकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम और सनसनी का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और शव की तलाश पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।