

पडरौना कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में श्रावण मास मैं कावड़ यात्रियों श्रद्धालुओं के कुबेर स्थान मंदिर में आवागमन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हेतु आज 21 जुलाई को सुबह 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा रूट डायवर्जन के अनुसार चौराहे तमकुही राज से पडरौना के तरफ आने वाले कमर्शियल वाहन नोनिया पट्टी से डायवर्ट होकर नहर तिरुपति रोड सपा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे नोनिया पट्टी खानवर रोड की तरफ से कुबेर स्थान मंदिर की तरफ आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग बंद पड़े पेट्रोल पंप के खाली स्थान पर की जाएगी बतौली रोड बेलवा मोड एवं खानवर रोड से सभी चार पहिया वाहन कुबेर स्थान मंदिर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे पडरौना छावनी होते हुए नोनिया पट्टी तुर्कपट्टी की तरफ जाने वाले बड़े कमर्शियल वाहन हर का चौराहा से दाहिनी तरफ डेविड होकर शिवपुरी रोड तुर्कपट्टी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे छावनी की ओर से कुबेरनाथ मंदिर जाने वाले वाहनों की पार्किंग अनहरी बड़ी प्राथमिक पाठशाला पर की जाएगी अनारी बारी चौराहा से कुबेर स्थान मंदिर की तरफ चार पहिया वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।