

कुशीनगर
स्कूली वाहनों का फिटनेस सभी विद्यालयों से लेने का निर्देश
विद्यालय के नजदीकी चौकी पर अनफिट वाहनों की प्रेषित करें सूची – डीएम
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई ।
समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मृतकों की संख्या में लगभग 26 प्रतिशत की कमी एवं दुर्घटनओं में लगभग 3 प्रतिशत की कमी आयी है। पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में विद्यालयों में जाकर जागरूकता अभियान किया जा रहा है एवं रिक्शा चालकों को भी सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया जा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा आगे कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये साथ ही साथ प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक टीम बनाकर रिक्शाचालकों के लिए एक निश्चित दिशा तय की जाये।
एनएचएआई के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुधारात्मक कार्यों हेतु प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजा गया है, अगले माह तक कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। लोक निर्माण से सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में पीडब्लूडी के मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर लघु सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। दीर्घ सुधारात्मक कार्यवाही हेतु कार्ययोजना प्रेषित है। एन०एच० 730 मार्ग पर दुर्घटनाओं की स्थिति का गहन विश्लेषण करने हेतु थर्ड पार्टी द्वारा ऑडिट कराया जा चुका है एवं अतिक्रमण हटाने हेतु दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका है जिसमें सड़क के किनारे अतिक्रमित्त भूमि को खाली करने का अन्तिम तिथि 22.07.2025 रखा गया है। सहायक अभियन्ता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि गावों से मुख्य मार्गों पर मिलने वाली सड़कों पर वाहनों की गति धीमी नहीं हो रही है, जबकि सुरक्षा संबंधित समस्त लघु उपाय किये जा चुके है। अतः गावों में जागरूकता अभियान अति आवश्यक है, ब्लैक स्पॉट के अनुसार दुर्घटना की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करें जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किस ब्लैक स्पॉट पर अथवा उसके समीप कितनी सड़क दुर्घटनायें हुई है। साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही रोस्टर बनाकर पुलिस विभाग के सहयोग से किया जाये एवं इसका एनाउंसमेंट तथा प्रचार प्रसार मीडिया के द्वारा किया जाये।
प्रत्येक नगरपालिका में कम से कम 03 मार्गो को चिन्हित करें एवं अतिक्रमण करने वाले को तत्काल नोटिस पहुंचाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चार एम्बुलेंसों को क्रमशः एच०पी० पेट्रोल पम्प, रविन्द्रनगर, इण्डियन पेट्रोल पम्प, खिरकिया विशुनपुरा, एचपी पेट्रोल पम्प, सुकरौली एवं रायल होटल रजब पिपरा, फाजिलनगर में तैनात किया गया है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देशित किया गया कि ब्लैक स्पॉट्स के समीप एम्बुलेंसों को तैनात करें ताकि दुर्घटना में घायलों को तत्काल सुविधा मिल सके एवं साथ ही दिनांक 13.07.2025 को पटहेरवा में हुई दुर्घटना के बारे में बताया कि दुर्घटना में कुल 06 व्यक्ति सम्मिलित थे जिसमें 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी एवं 02 व्यक्ति घालय हुए। यदि दुर्घटना स्थल पर कम समय में एम्बुलेंस की सुविधा मिलती हो संभावनाये बन सकती थी, अतः गुड रेसपोंस टाइम आवश्यक है।
परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अनफीट वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में ओवर स्पीडिंग, बिना हेल्मेट ड्राईविंग, रांग साईड जंपिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है जिसमें 1172 चलान, 83 वाहनों को निरूद्ध किया गया है, जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी स्कूल बसों की जांच की जाये। चालको एवं परिचालकों के चरित्र प्रमाण पत्र की जांच, स्वास्थ्य की जांच एवं क्रिमिनल रेकॉर्ड की भी जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी, ड०आई०ओ०एस० एवं अन्य संबंधित विभाग के सहयोग से की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,अधिशासी अभियन्ता पी०डब्लू०डी०, सी०ओ० ट्रैफिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक अभियन्ता पी०डब्लू०डी०, सहायक अभियन्ता एन०एच० डिविजन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात निरीक्षक, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


