

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुदही-पडरौना मुख्य मार्ग पर स्थित बैकुंठपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां दो ट्रकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक पर सीमेंट लदा हुआ था, जिसे उतारने के लिए चालक मोड़ के पास ट्रक घुमा रहा था। इसी दौरान पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी ट्रक ने सीधे आकर सीमेंट लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गनीमत यह रही कि दोनों ट्रक चालकों ने खतरा भांपते हुए समय रहते ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन दोनों ट्रकों को भारी क्षति पहुंची है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची विशुनपुरा थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और ट्रैफिक को सामान्य करने की कोशिश में जुट गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बैकुंठपुर मोड़ पहले से ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र है और यहां पर स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड की सख्त जरूरत है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा के इंतजामों की मांग की है।


