

कुशीनगर
जिला उद्योग बंधु व्यापार बन्धु श्रम बंधु की बैठक हुई संपन्न
बैठक अंतर्गत तत्काल विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से की गई वार्ता
विभिन्न योजनाओं अंतर्गत ऋण संबंधी पत्रावलियों का बैंकवार की गई समीक्षा
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व्यापार बन्धु श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न की गई।
कुशीनगर के मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, मुसहर बस्ती, जंगल बेलवां, पडरौना, कुशीनगर के इकाई स्थल के सम्पर्क मार्ग के पक्का निर्माण एवं चौडीकरण विषयक मामला समिति के समक्ष रखा गया। बैठक में इस पर चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि आज की तिथि मे स्थल पर अधि० अधिकारी, नगरपालिका परिषद, पडरौना के द्वारा नापी करा ली गई है एवं प्रकरण को स्वीकृति हेतु बोर्ड की आगामी बैठक में रखा जायेगा। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कराकर शीघ्र प्रकरण निस्तारण का निर्देश अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, पडरौना को दिया गया।
मेसर्स सीएससी कुशीनगर सठियांव यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कं०लि०, सठियांव, फाजिलनगर के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग से अतिक्रमण हटाने विषयक प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर विस्तृत चर्चा उपरान्त अपर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी, कसया को आवश्यक पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने हेतु एवं सम्बन्धित उद्यमी को चिन्हांकन उपरान्त तत्काल मिट्टी भराई हेतु निर्देश जारी किया गया। इसके अतिरिक्त मेसर्स बुद्धा वाटर पार्क एवं रिजार्ट, एनएच-28, भैसहां,कुशीनगर के लंबित धारा 80 प्रकरण के निस्तारण का मामला समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर विस्तृत चर्चा उपरान्त यह ज्ञात हुआ कि उद्यमी द्वारा आवेदन शुल्क 1% अभी जमा नहीं किया गया है। अपर जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी निवेशक से तत्काल उक्त आवेदन शुल्क जमा करने एवं एसडीएम, कसया से प्रकरण तत्काल निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार मिनी औद्योगिक आस्थान, सरगटिया करनपट्टी, दुदही के उद्यमियों द्वारा विद्युत आपूर्ति सुधार का प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर विस्तृत वर्चा उपरान्त अधि० अभियंता, विद्युत, सेवरही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मिनी औ० आस्थान में 11 केवी एवं एलटी लाईन निर्माण कर विद्युतीकरण कराने हेतु टीसी की धनराशि रू०. 2.51.791.00 जमा कराये जाने हेतु विभागीय खाते का विवरण सम्बन्धित कार्यदायी संस्थान उ०प्र०लघु उद्योग निगम लि०, फजलगंज, कानपुर को प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मिनी औद्योगिक आस्थान, नदवां विशुनपुर, फाजिलनगर के वर्ष 1990 में अधिग्रहित भूमि के गाटा नं० 184, 622 एवं 621ख के स्थान पर त्रुटिपूर्ण रूप से गाटा नं0-625 पर मिनी औ०आस्थान का निर्माण कर दिया गया था तथा ग्राम प्रधान द्वारा गाटा नं0-622 पर सुलभ शौचालय, छठ घाट, अमर ज्योति आदि का निर्माण करा दिया गया है, जिसके सुधार का प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया। इस पर विस्तृत चर्चा उपरान्त अपर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम, कसया को शीघ्र कार्यवाही कर प्रकरण निस्तारण का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी द्वारा उ०प्र० ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत एम०ओ०यू० कियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई तथा अक्रियाशील इकाइयों की समस्याओं का निराकरण कर शीघ्र कियाशील कराने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त निवेश मित्र पोर्टल पर जिले के उद्यमियों निवेशकों के विभिन्न विभागों से समयबद्ध स्वीकृतियां जारी किए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लि० के लम्बित प्रकरणों पर रोष प्रकट करते हुए अतिशीघ्र प्रकरण निस्तारित कराने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ० पी० ऋण योजनान्तर्गत बैंकवार प्रगति समीक्षा की गई तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बैंक स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित रूप से निर्णय लेते हुए स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिला श्रम बन्धु की बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में श्रमिकों द्वारा आवेदन कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण उपस्थिति अधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक संतोष कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकृता उपाध्याय के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं अन्य उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।


