

पुलिस ने दी प्रतिक्रिया, जांच कर कानूनी कार्रवाई का भरोसा
कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा बुजुर्ग गांव में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना 26 जुलाई 2025 की रात की है, जब अधिकतर ग्रामीण गहरी नींद में थे। सुबह जैसे ही लोग जागे, तब चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ।
गांव निवासी बच्चा नंद गिरी पुत्र गोपाल गिरी ने बताया कि रात भोजन के बाद उनकी पत्नी और बहू दूसरे मकान में सोने चली गई थीं। सुबह जब बहू घर पहुंची तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब एक लाख रुपये नकद चोरी हो चुके थे। चोर दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमके, मानटीका, दो जोड़ी चूड़ियां, चार अंगूठियां सभी सोने की और नकद एक लाख रुपये ले उड़े।
इसके साथ ही, परमहंस सिंह पुत्र भरत सिंह के घर से चोरों ने पेटी तोड़कर पांच हजार रुपये नकद, एक जोड़ी बाली और एक अंगूठी, सोने की जबकि सीताराम सिंह और राजेश सिंह के घरों से भी ताले तोड़कर चोरी की गई। चोरी गए सभी सामानों की सूची बनाई जा रही है।
पुलिस ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और कुशीनगर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से जवाब देते हुए बताया कि –
> “प्रकरण में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा जांच कर उचित आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”
इस प्रतिक्रिया से साफ है कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
गांव में दहशत, लोग कर रहे रात्रि गश्त की मांग
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
ग्रामीणों की उम्मीद पुलिस से है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
