

कुशीनगर
कुल 8183 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3785 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
डीएम एसपी द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रवेश परीक्षा 2023 दिनांक 27-07-2025 को प्रातः 9:30 बजे से प्रारम्भ होकर 12:30 बजे तक शान्तिपूर्ण सकुशल जनपद में 18 परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न हुआ।
आज की इस परीक्षा में 8183 अभ्यर्थियों के सापेक्ष कुल 3785 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।, तथा 4398 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशान द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रो पर केन्द्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी जिला प्रशासन की देख रेख में जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज पडरौना, बुद्ध इण्टर कालेज बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर तथा किसान इंटर कॉलेज साखोपार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन पूरी तन्मयता व जागरूक होकर किए जाने की हिदायत दी गई।
आज के इस परीक्षा में कुल 46.25 प्रतिशत छात्र/छात्राओ की उपस्थित रही।


