

कुशीनगर।
निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ के पत्र दिनांक-02 अप्रैल, 2025 के क्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जनपद कुशीनगर की कुल 8 नगर निकायों में 2 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क से प्राप्त/संचित धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजनायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं,
उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में निकायों से कार्ययोजनाएं प्राप्त की गयी। निकायों द्वारा उपलब्ध कराये गये कार्ययोजना के अनुसार प्राप्त संचित धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजनाओं की धनराशि का निकायवार विवरण निम्नानुसार है:-
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद, कुशीनगर 14049 000। नगर पालिका परिषद, हाटा 24367000। नगर पंचायत सेवरही 3982000। नगर पंचायत, खड्डा 3997000। नगर पंचायत,रामकोला 3202000। नगर पंचायत, फाजिलनगर 5519000।।नगर पंचायत, कप्तानगंज 7757000। नगर पंचायत छितौनी 935000 योग- 6380 8000।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त 2 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव कार्ययोजना निकायों द्वारा दिनांक-27.06.2025 के पूर्व प्राप्त कराया गया, जिसके क्रम में शासन द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदनार्थ स्वीकृति हेतु दिनांक-28.06.2025 की बैठक में समिति के समस्त सदस्यों तथा जनपद की उक्त निकायों के मां० अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निकायों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं का समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया तथा संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल कार्ययोजनाओं के आगणन की तकनीकी स्वीकृति नियमानुसार प्राप्त करते हुये निविदा की कार्यवाही प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार का विलम्ब न किया जाय।