

कुशीनगर
पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़क के मरम्मत कार्य का होगा सत्यापन – डीएम
सभी सुधरे कार्यों को गुणवत्तायुक्त ससमय पूर्ण करने हेतु दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक दौरान अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कुशीनगर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के फेज-2 व फेज 3 में कुल 453 अदद ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिनसे जनपद के कुल 687 ग्राम पंचायतो के 904 राजस्व ग्रामों में कुल 334718 गृह जल संयोजन किया जाना है जिसके सापेक्ष 84 अदद ग्राम पंचायत पेयजल योजनाओं का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण है तथा शेष कार्य प्रगति पर है।
समीक्षा बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) द्वारा बताया गया कि उपरोक्त 453 योजनाओं में से 103 योजनाए विद्युत आधारित है जिनमें से अबतक मात्र 20 योजनाओं पर ही विद्युत संयोजन का कार्य पूर्ण किया गया है, जिसके कम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उनके स्तर से विद्युत विभाग से सम्बन्धित अधीक्षण अभियन्ता को उक्त कार्यों को अतिशिघ्र पूर्ण कराने हेतु पत्र प्रेषित किया जाय।
अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कुल 6448 किमी० वितरण प्रणाली बिछाना प्रस्तावित है जिसके सापेक्ष अब तक कुल 6252 किमी० वितरण प्रणाली बिछायी गयी है, तथा शेष 196 किमी० वितरण प्रणाली विभिन्न कारणों यथा लोक निमार्ण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र न प्राप्त होना या अन्य छोटे-बड़े विवाद के कारण शेष है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग से समन्वय स्थापित करते हुये शेष कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय।
समीक्षा दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे समस्त कार्यों को निर्धारित समयावधि में तथा निर्धारित मानक के अनुरूप कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा साथ ही उपरोक्त कराये जा रहे कार्यों का सत्यापन टीम गठित कर करा लिया जाने का निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उ०प्र० जल निगम ग्रामीण कुशीनगर के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जू०ई०, कार्यदायी एजेंसी मे० एन०सी०सी० लिमिटेड के प्रतिनिधि, डी०पी०एम०यू० व टी०पी०आई०ए० के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

