

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ठाढीभार निवासिनी एक महिला का बीते दिनों रोड एक्सीडेंट हो गया। जिनको जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ परन्तु परिजन प्राइवेट अस्पताल में मरीज को लाए वही इलाज के दौरान डॉक्टर के द्वारा बल्ड के लिए बोला गया तो मरीज के परिजन अपने रिश्तेदारों से वार्ता किए लेकिन बात नहीं बनी तो इसकी जानकारी पत्रकार अर्जुन मौर्या को हुआ बिना सोचे समझे के अंजान मरीज के लिए रक्तदाता बन गए उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया ।जानकारी के मुताबिक मरीज को दो यूनिट की आवश्यकता थी एक यूनिट बल्ड पत्रकार ने दिया। वही परिजनों ने हृदय के गहराइयों से आभार व्यक्त किया।वही पत्रकार अर्जुन ने बताया कि हम बहुत भाग्यशाली है जो मेरे रक्त से किसी असहाय की जीवन बच सकती है।इसके लिए मैने रक्त दान किया है।आगे भी असहायों के लिए हम हर संभव खड़ा रहेंगे।
