

कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के थाना तमकुहीराज क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसौन के एक बाग में एक युवती आशू कुशवाहा पुत्री रामदेव कुशवाहा उम्र करीब 15 वर्ष और एक युवक राहुल निषाद पुत्र असर्फी निषाद उम्र करीब 19 वर्ष, दोनों निवासी परसौन थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के लोगों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली गयी। इस दौरान मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थाना तमकुहीराज सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना स्थल का भ्रमण/निरीक्षण प्रकरण में थाना तमकुहीराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा की बाईट
