
दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जिले के बिशनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहवां डीह गांव स्थित मां दुर्गा इंटरप्राइजेज पर वृहस्पतिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में नौकरी पर ड्राइवर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई बालू खाली करते समय खलासी की लापरवाही से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पीछे खड़े ट्रक ड्राइवर की कुचलते हुए निकल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक बालू खाली करने के लिए नरहवां डीह में आया था ड्राइवर ट्रक को बैक करने के लिए स्वयं पीछे जाकर मार्ग देखने लगा इसी दौरान खलासी वहां पीछे कर रहा था कि अचानक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सीधा ट्रक ड्राइवर के ऊपर चढ गया घटना में मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान पन्नेलाल कुशवाहा पुत्र सुभाष कुशवाहा उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी ग्राम बनौली बारी टोला थाना बिशनपुरा के रूप में की गई है पन्नेलाल अपने पीछे पत्नी सीमा देवी के साथ दो छोटे बच्चों 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक और 1 वर्षीय पुत्री कृति को छोड़ गया है।
अचानक घटी इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिशनपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई ग्रामीणों ने खलासी की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।