

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलका पट्टी गांव निवासी युवक हरेश यादव का शव घटना के तीन दिन बाद बड़ी गंडक नहर से SDRF टीम ने बरामद कर लिया है। यह घटना उस समय सामने आई जब SDRF उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी साझा की कि डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन के दौरान एक शव को बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय हरेश यादव पुत्र सीताराम, घर में संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद से नाराज होकर 19 जुलाई को तिलका पट्टी स्थित बड़ी गंडक नहर में कूद गया था। घटना के बाद से SDRF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम उसकी तलाश में जुटी थी।
22 जुलाई को बड़ी गंडक नहर के कोइलहवा पुल के पास SDRF टीम को युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव को बाहर निकालकर विधिक प्रक्रिया के तहत स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। SDRF द्वारा जारी फोटो में शव की बरामदगी की प्रक्रिया और मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीणों की उपस्थिति स्पष्ट देखी जा सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है। इस घटना ने पूरे इलाके में गम और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है। SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई और समर्पण की प्रशंसा स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।


