

27 जुलाई को होगी समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
जनपद में बनाए गए कुल 18 परीक्षा केंद्र
किसी भी स्तर पर परीक्षा की सुचिता संदिग्ध न हो – एडीएम
कुशीनगर
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्री) परिक्षा 2023 दिनांक 27 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 9.30 बजे 12.30 बजे तक, जनपद के 18 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार किया गया।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सभी अधिकारी गण अनुभवी हैं निर्वाचन की तरह सभी मजिस्ट्रेट गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता से संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिनकी ड्यूटी लगी है तथा जो रिजर्व में नामित हैं वो सभी अधिकारी गण प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें, उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा वीसी के माध्यम से दी गई जानकारी एवं गाइडलाइन अनुसार अपने कार्यों की पूर्ण रूप से जानकारी कर लें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के इंट्री से संबंधित विस्तृत रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि आई कार्ड की जांच, इलेक्ट्रिक उपकरणों आदि की जांच उपरांत ही किसी की इंट्री कराई जाय। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अराजक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो उस ध्यान न दें तथा उसकी रिपोर्ट हमें प्रेषित की जाए ताकि जांचोपरांत कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त परीक्षा दौरान एक्टिव रहें। कहा कि जो पेपर/ वाहन जिस विद्यालय हेतु नामित है वो वहीं पर जाना चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा सभी अधिकारियों को उक्त परीक्षा को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। परीक्षा को सुचारू, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारियों आदि के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराते हुए गाइडलाइन का अध्ययन कर लिए जाने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित समस्त अधिकारी अपने कार्यदायित्वों के प्रति सजग एवं सतर्क रहें।
अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र अधीक्षकों तथा अन्य संबंधितों को निर्देशित किया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलबिहीन संपन्न कराना सभी का दायित्व है। सभी लोग निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ड्यूटी पर उपस्थित हो जाए। उन्होंने प्रश्नपत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर वितरण कराने, परीक्षा के दौरान सतत मॉनिटरिंग करने एवं अपनी डयूटी के अनुसार पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने आदि के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान दिये गये निर्देशों का अक्षरः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कही पर भी अनियमित्ता अथवा लापरवाही पाये जानेo पर सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे, इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है।
उन्होंने कहा कि हमे हर स्तर पर पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है किसी भी दशा में निर्धारित डयूटी अथवा नियमों के इतर कार्य नही करना है। अतः इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि किसी भी स्तर पर परीक्षा की सुचिता संदिग्ध नही होनी चाहिए। सभी को अपनी डयूटी का कड़ाई से निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र प्रभारी तथा परीक्षा में लगे सभी अधिकारी गण यह ध्यान दे कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन करें।
क्षेत्राधिकारी पडरौना ने कहा कि परीक्षा को सुरक्षित सम्पन्न कराने एवं शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल ,पुलिस निरीक्षक, पुरुष एवं महिला कांस्टेबल की व्यवस्था करायी गयी है। किसी भी दशा में कोई समस्या अथवा अराजक तत्वों के कारण कोई व्यवधान आने पर सख्ती से निपटने के लिए व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर आयोग द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी कौशल किशोर उक्त परीक्षा में 8183 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें। अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार, बीएसए राम जियावन मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारीगण, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्त, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, प्राचार्य गण, सहित सभी केंद्र अधीक्षक, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित आदि उपस्थित रहे।

