

कुशीनगर
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्र० बाल विकास परियोजना अधिकारी, कसया, के द्वारा अवगत कराया गया कि लाभार्थियों का ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने कारण बाल विकास परियोजना, कसया के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय पर रोक लगा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में रोका गया है तथा इनको पूर्व में नोटिस निर्गत किया जा चुका है। सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपेक्षित प्रगति में सुधार नहीं पाया जाता है तो उनके विरूद्ध संविदा आधारित मानदेय सेवा समाप्त करने की कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी।