

अमृता हत्याकांड परिजनों से मिले नीरज सिंह बिट्टू कहां जल्द चलेगा आरोपियों के घर पर योगी का बुलडोजर
हाटा/कुशीनगर
News Kushinagar /कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूर पिपरा निवासिनी 15 वर्षी अमृता शर्मा के घर से अगवा कर निर्मम हत्या कर अर्धनग्न अवस्था में शव को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था जिसकी सूचना मिलने पर नीरज सिंह बिट्टू भाजपा नेता मनोनीत सभासद ने मृतका के घर पहुंच कर उसके परिजनों को ढांढस बढ़ाया और उनके मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया मंगलवार को अपराहन 2:00 बजे कपूर पिपरा गांव में पहुंचे भाजपा नेता मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने मृतका के पिता राम सेवक शर्मा व मां विमला देवी से मिलकर पूरे घटना की जानकारी लिया उन्होंने कहा कि इसकी पूरी घटनाक्रम को मुख्यमंत्री योगी जी को अवगत करा दिया गया है और अधिकारियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है मेरी मांग है की हत्या आरोपियों के घर पर जल्द बुलडोजर योगी जी का चलें
इस मामले में पुलिस लगातार छान बीन कर रही है और सूत्रों की माने तो कुछ संदिग्ध से पूछताछ भी की जा रही है प्रशासनिक स्तर पर भी इस प्रकार को गंभीरता से लिया गया है
घटना के बाद सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का पीड़ित परिवार के यहां आना-जाना जारी है हर कोई इस जगह में कृति की निंदा कर रहा है और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है
इस मौके पर गांव के लोग भी भारी संख्या में जुटे थे और उन्होंने अमृता को न्याय दिलाने के लिए एक जुटता दिखाई ग्रामीणों ने बताया कि अमृता एक होनहार छात्रा थी जिससे बड़ी में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया सभी की यही मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले कौशल मणी अंकुर राव अभिजीत मणी धनंजय शाही राजन बरनवाल सूरज चौहान अंकुर सिंह कन सिंह सचिन सिंह गौरव प्रतीक मनदीप सहित भारी संख्या में गांव के लोग भी मौजूद रहे
