
12 दिसम्बर | विलेज फास्ट टाइम्स, कुशीनगर
ज़िला उद्योग बन्धु–व्यापार बन्धु–श्रम बन्धु की हाई-लेवल बैठक सम्पन्न
कुशीनगर जिला प्रशासन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं श्रम बन्धु की संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने की। बैठक में जिले के उद्यमियों की समस्याओं पर गंभीर मंथन हुआ और संबंधित विभागों को टाइम-बाउंड एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल निर्णय लिए गए। मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, मुसहर बस्ती, जंगल बेलवा, पडरौना के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग के पक्का निर्माण व चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने बताया कि अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति मिल जाएगी।
इसी क्रम में मेसर्स CSC सठियांव यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सठियाव, फाजिलनगर के इकाई स्थल की सड़क निर्माण संबंधी प्रकरण पर CDO ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत फाजिलनगर को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि बोर्ड से तत्काल प्रस्ताव पारित कर टेंडर की प्रति उपलब्ध कराई जाए, ताकि काम शुरू होने में देरी न हो।
मेसर्स बुद्धा वाटर पार्क एंड रिजॉर्ट, NH-28, भैसहां से जुड़े धारा-80 मामले में SDM कसया ने बताया कि धारा 80 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। इस पर CDO ने इसकी प्रति समिति को उपलब्ध कराने को कहा।
वहीं मेसर्स खट्टर ऐडिबिल्स, रामपुर बगहां, लक्ष्मीगंज, कप्तानगंज की बिजली आपूर्ति समस्या पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि नया सब स्टेशन तैयार है और एक सप्ताह के भीतर समस्या पूरी तरह निपट जाएगी।
मेसर्स गुरु इंटरप्राइजेज, वार्ड 17, कसया के संपर्क मार्ग के पक्का निर्माण के मुद्दे पर भी CDO ने नगरपालिका कसया को तत्काल टेंडर फ्लोट कर उसकी प्रति उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
राजस्व अभिलेख सुधार और औद्योगिक क्षेत्र विकास पर त्वरित कार्रवाई
मिनी औद्योगिक आस्थान, नदवां—विशुनपुर, फाजिलनगर के गाटा संख्या सुधार मामले में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि SDM कसया द्वारा 04 दिसम्बर को विस्तृत रिपोर्ट ADM (न्यायिक) को भेज दी गई है। इस पर CDO ने ADM (न्यायिक) को मामले का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, मिनी औद्योगिक आस्थान सरगटिया करनपट्टी, दुदही में विद्युत आपूर्ति सुधार हेतु लघु उद्योग निगम, कानपुर के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अगले 10 दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
गोला बाजार, कसया स्थित उद्योग विभाग के पुराने प्रशिक्षण केंद्र के पुनर्निर्माण के मुद्दे पर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि SDM कसया ने पुलिस बल के साथ टीम गठित कर दी है और 13 दिसम्बर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा — बैंकों को फटकार, लक्ष्य शीघ्र पूरा करने का आदेश
बैठक में सीएम युवा, ओडीओपी और MYSY जैसी स्वरोजगारपरक योजनाओं की भी समीक्षा की गई। CDO ने अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य पूर्ति में टालमटोली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जल्द से जल्द लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराए जाएं।
GBC-5 समीक्षा – 1200 करोड़ के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश
CDO वंदिता श्रीवास्तव ने GBC-5 के अंतर्गत विभिन्न विभागों को मिले लक्ष्यों की गहन समीक्षा की। कृषि, पर्यटन, उद्यान, खाद्य सुरक्षा, सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभागों को अति विशेष ध्यान देते हुए 1200 करोड़ के लक्ष्य को समय पर पूरा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई। CDO ने सभी विभागों को स्पष्ट चेतावनी दी कि समय सीमा से पहले ही सभी स्वीकृतियां जारी कर दी जाएं, अन्यथा कार्रवाई तय है।
श्रम बन्धु व व्यापार बन्धु की बैठक—श्रमिकों के हितों की प्रगति पर चर्चा
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है और पंजीकरण शिविरों के माध्यम से श्रमिकों का तेजी से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान भी अधिकारियों ने मौके पर किया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकृता उपाध्याय, उद्यमी संघ अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी व व्यापारी उपस्थित रहे।



