

होटल व स्वर्ग व्यवसायी पर महिला ने लगाया जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप
पीडिता ने वीडियो जारी कर एसडीएम, तहसीलदार व तत्कालीन थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप, सुनायी आपबीती
कुशीनगर। सूबे की योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर अबैध कब्जा व अतिक्रमण मुक्त कर आम लोगो के दुखते जख्म पर मरहम लगाने का दावा कर रही है जबकि भू-माफिया गरीबो की जमीन हथियाकर सीएम योगी के अभियान को खुला चुनौती दे रहे है। ताजा मामला जनपद के कसया तहसील क्षेत्र का है जहां एक महिला कसया के होटल व्यवसायी पर जमीन हडपने और उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व तत्कालीन थानाध्यक्ष पर जमीन हडपने वाले व्यवसायी को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है। महिला ने बकायदे वीडियो बनाकर वायरल किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

वायरल वीडियो मे पीडिता खुद का अपना नाम सरोज शर्मा, कुमरौटा की निवासी बता रही है। वीडियो मे महिला को बोलते हुए सुना जा रहा है कि वह कुरमौटा की अपनी जमीन बेचकर कसया के विशुनपुर विन्दवलिया हाइवे के किनारे दो कट्ठा जमीन खरीदी थी। कसया के होटल व स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश जायसवाल की नजर उसकी जमीन पर पडी तो वह उस जमीन को हासिल करने के लिए पहले तो दो लाख रुपये का आफर दिये जब उस महिला ने अपनी जमीन बेचने से इंकार कर दिया तो व्यवसायी ओमप्रकाश अपने धन-बल व राजनीतिक प्रभाव के दम पर एसडीएम, तहसीलदार व तत्कालीन थानाध्यक्ष को प्रभावित करके अवैध तरीके से महिला की जमीन कब्जा करने में जुट गये। पीडिता वीडियो मे खुलेआम कसया एसडीएम,तहसीलदार व कसया के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर ओमप्रकाश जायसवाल का पक्षधर बनकर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगा रही है। दो मिनट बीस सेकेंड के वीडियो मे पीडिता को यह कहते हुए साफ तौर पर सुना जा रहा है कि ओमप्रकाश द्वारा दबंगई के बल पर अवैध तरीके किये जा रहे उसके जमीन पर कब्जा को लेकर वह लगातार एसडीएम, तहसीलदार वतत्कालीन थानाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर फरियाद करती रही है लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नही सुनी है।
थाने पर पीटवाते है, रातभर बैठाकर सुबह छोड देते है
वीडियो मे महिला तत्कालीन थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोल रही है कि जब भी वह अपने जमीन पर जाकर व्यापारी द्वारा उसके जमीन पर कराये जा रहे अवैध निर्माण को रोकती है तो तत्कालीन थानाध्यक्ष पुलिस भेजकर थाने पर बुलाते है और महिला पुलिस से पिटवाते है, रातभर थाने में बैठाकर सुबह छोड देते है। महिला वीडियो मे कह रही है इस तरह उसके साथ थानाध्यक्ष ने कई बार किया है।
महिला होने का उठा रही है लाभ-ओमप्रकाश
इस संबंध मे व्यवसायी ओमप्रकाश जायसवाल से उनका पक्ष लिया गया तो उन्होने सरोज शर्मा द्वारा लगाये गये सारे आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताते हुए कहा कि महिला उनके जमीन पर कब्जा करने का षडयंत्र रच रही है। वह जिस गाटा संख्या की जमीन की बात कर रही है वह उस गाटा संख्या की जमीन वहा है ही नही, राजस्वकर्मी मौके पर निरीक्षण व पैमाइश कर चुके है आराजी संख्या 700(ख) नम्बर की जमीन कसया में नही है वह महिला होने का फायदा उठाकर मेरे जमीन पर कब्जा करना चाहती है।
मुख्यमंत्री को भेजी है शिकायत पत्र
पीडिता सरोज देवी पत्नी देवीलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। सीएम को भेजे गये प्रार्थना पत्र मे महिला ने कसया एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि वह 5 जुलाई को आयोजित तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र लेकर जब उपजिलाधिकारी कसया के पास गयी तो एसडीएम ने उसे दोबारा दरख्वास्त लेकर न आने का हिदायत देकर भगा दिया। महिला ने पत्र मे यह भी लिखा है कि दोबारा जब वह थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र लेकर पहुची तो एसडीएम ने कहा कि तुम्हारी शक्ल से नफरत हो गयी है मुझे, दोबारा अपनी शक्ल मत दिखाना, उसके बाद होमगार्ड से कहकर उसे बाहर निकलवा दिया गया। महिला का आरोप है कि व्यवसायी के प्रभाव में एसडीएम व तहसीलदार उसे उसकी जमीन से बेदखल करना चाहते है। कहना ना होगा कि महिला द्वारा एसडीएम कसया पर लगाये गये गंभीर आरोप जांच का विषय है। सूबे के मुखिया जहां गरीबो की पीडा सुनने के लिए प्रोटोकाल को जहां नजर अंदाज कर देते है वही उनकी सरकारी मशीनरी किसी फरियादी को यह कह कर भगा दे कि उन्हे उसके शक्ल से नफरत है बडी नही, बहुत बडी बात है।