

ब्यूरो, कुशीनगर
इधर कई दिनों से हो रहे तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी से आम जनमानस बुरी तरह से परेशान है। स्कूल जा रहे हैं बच्चों के लिए तो और भी कठिनाई है तेज चिलचिलाती धूप में स्कूल जाना और आना समस्या बन गई है। उमस भरी गर्मी में कक्षा में पठन-पाठन भी मुश्किल हो गया है।
चिकित्सकों की माने तो बच्चों को हिट स्ट्रोक तथा डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है। कई विद्यालयों में कभी-कभी इतनी धूप से बच्चों की बेहोश होनें की नौबत आ गई है। हीट स्ट्रोक से तेज बुखार और पसीने से पानी लगातार निकालने के कारण शरीर में पानी की कमी जैसे लक्षण प्रकट हो रहे हैं,जिससे सुस्ती और फिट आने जैसी स्थिति पैदा हो रही है।
शिक्षकों में इस बात की भी चर्चा तेज है कि ऐसे में जिला प्रशासन को विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी कर देना चाहिए। निर्णय जिलाधिकारी महोदय को लेना है, जिससे छात्र-छात्राओं के लिए होने वाले गंभीर समस्याओं से बचा जा सके।