

जनपद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर कुबेरस्थान मंदिर पर व्यापक पुलिस व्यवस्था और प्रबंध किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रावण मास को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सतत् निगरानी की जा रही है। इस दौरान थाना प्रभारी कुबेरस्थान व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मंदिर परिसर में तैनात रहकर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।
जनपद कुशीनगर के समस्त धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



