

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसगांव बिन टोली निवासी व्यापारी हरि पुत्र जंग बहादुर पर 28 जून की रात जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के अनुसार, वह रात करीब 8:30 बजे जमुआन घाट स्थित अपनी आम और मछली की दुकान से मोटरसाइकिल द्वारा घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित हरि का कहना है कि जैसे ही वह गांव के एक हिस्से में पहुंचे, पहले से मौजूद कुछ व्यक्तियों ने उन्हें सड़क पर घेर लिया। बिना किसी उकसावे के एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इसके बाद अन्य लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के बाद घायल अवस्था में पड़े व्यापारी की जेब से जबरन ₹40,000 रुपये छीन लिए गए और उनकी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे उनके बेटे ने घटना देखी और शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल रविन्द्र नगर घूस में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित ने मेडिकल परीक्षण कराया है और अब उन्होंने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है और न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई दीपक सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ₹40,000 की छीनैती के आरोप को लेकर संदेह है, लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


