

कार्यालय कक्ष में डीएम ने की जनसुनवाई
कुशीनगर जनता दर्शन में आए जन समस्याओं को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर ने गम्भीरता से सुना। जन समस्याए सुनने के दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियां को दूरभाष या सीधे तौर पर निर्देशित भी करते रहे। उन्होने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण शीध्रता से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। इस दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों के माध्यम से समस्याओं को गम्भीता पूर्ण सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को संदार्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि जनता दर्शन में आए प्रार्थियों की समस्या का समाधान करने हेतु हम सभी दृढ़ संकल्पित है। उन्होने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार करे।
आज के जनता दर्शन दौरान शिकायत कर्ताओं के भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा स्वयं आवेदनकर्ताओं के पास जा कर एक एक आवेदन पत्रों को लेकर मौखिक रूप से पुछ ताछ कर समस्याओं की जानकारी ली गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।



