

कुशीनगर
प्रशासन की सक्रियता से नहर का पानी पूरी तरह अवरुद्ध कराते हुए टूटे हुए स्थान पर पानी का बहाव हुआ बंद
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरटिया शीतलापुर चौराहे के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी टूटने की सूचना पर तत्काल अप जिलाधिकारी पडरौना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम नहर के पानी को पूरी तरह फाटक से रुकवाया गया, तथा एक्सियन सिंचाई एवं बाढ़ खंड से समन्वय स्थापित कर तत्काल बोल्डर की व्यवस्था कराते हुए टूटे हुए स्थान पर बोल्डर के माध्यम से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी पडरौना द्वारा बताया गया है कि नहर की पानी पूरी तरह से अवरुद्ध करा दिया गया है तथा टूटे हुए स्थान से पानी का बहाव बंद करा दिया गया है।
