
कुशीनगर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के तत्वाधान में संपूर्ण राष्ट्र में दिनांक 1 जुलाई 2025 से दिनांक 30 सितंबर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करना है, जिसमें वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, संपत्ति के बंटवारे संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले व अन्य उपयुक्त दीवानी मामलो का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 8 जुलाई 2025 को जनपद न्यायाधीश कुशीनगर सुशील कुमार शशि द्वारा जजशिप कुशीनगर के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक किया गया तथा इस बैठक में उपस्थित विभिन्न न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारियों को उपरोक्त से संबंधित मामलों के मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा संचालित मध्यस्थता केंद्र में संदर्भित/भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन संदर्भित किए गए मामलों की सूची जनपद न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर को भी निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन मध्यस्थता के संबंध में प्राप्त मामलों एवं निस्तारित मामलों आदि की सूचना प्रत्येक दिन जनपद न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर मध्यस्थता कार्य प्रत्येक दिन प्रातः 10:00 बजे से 5:00 तक संचालित किया जाए।
इस बैठक में अनिरुद्ध कुमार तिवारी अपर जिला जज कोर्ट नंबर 1, इफराक अहमद विशेष न्यायाधीश एससी एसटी, आनंद प्रकाश तृतीय अपर जिला जज कोर्ट नंबर 3, रामेश्वर प्रसाद अपर जिला जज एफटीसी, सत्य पाल सिंह प्रेमी अपर जिला जज एफसी द्वितीय, दिनेश कुमार द्वितीय अपर जिला विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, विजय कुमार वर्मा द्वितीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर, रामेश्वर दयाल सिविल जज सीनियर डिवीजन, प्रभात सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफटीसी, अजीत कुमार मिश्र सिविल जज जूनियर डिवीजन, शांतनु तंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर आदि न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।