

कुशीनगर
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 जुलाई, 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में प्रातः 10ः00 बजे से जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग फुटबाल, बालक, कुश्ती बालक व बास्केटबाल बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के फुटबाल बालक 10 टीम व बास्केटबाल बालिका खेल में 06 टीमों ने प्रतिभाग किया एवं कुश्ती बालक खेल में 50-55 भार वर्ग के खिलाड़ी से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन रवि कुमार निषाद क्रीड़ाधिकारी, कुशीनगर के द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी, को रवि कुमार निषाद क्रीड़ाधिकारी, के द्वारा बैच लगाकर एवं बुके व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के द्वारा फुटबाल, बास्केटबाल, कुश्ती खेल के विजयी खिलाड़ियों को विजेता, उपविजेता एवं प्रथम, द्वितीय एवं डबल तृतीय एवं निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर अनिल मिश्र, जिला व्यायाम शिक्षक, बजरंगी यादव, खुर्शीद आलम धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती ममता भारती, दुर्गावती, सूरज कुमार, राजेन्द्र सिंह राजू, पंकज कुमार यादव, पंकज चैधरी, आदि लोग उपस्थित थें।
अन्त में रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी, कुशीनगर के द्वारा आये हुये सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। विजेता एवं उपविजेता व प्रथम द्वितीय, डबल तृतीय खिलाड़ियों का विवरणः- बास्केटबाल खेल में मेजर ध्यानचन्द्र स्पोर्ट्स क्लब, कुशीनगर बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम रविन्द्र कुशीनगर के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें मेजर ध्यानचन्द्र स्पोर्ट्स क्लब, कुशीनगर 0-2 से विजयी रहा। फुटबाल खेल खेल में फाइनल मुकाबला के0सी0पी0 बनाम इरफान के बीच मैच हुआ जिसमें के0सी0पी0 3-0 गोल से विजयी रहा। कुश्ती खेल में मोहम्मद सुहेल, इमाम हुसैन, संदीप गौड़, परमेश्वर, शिवम, आदित्य यादव, बलदेव गौड़, पवन, सोनू गोलू, नीरज यादव, अखिलेश दिवाकर, अजीत यादव विजयी रहे।



