


12 दिसम्बर, विलेज फास्ट टाइम्स कुशीनगर
लोकतंत्र के महापर्व को पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिले में तैयारियाँ चरम पर हैं। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम/वीवीपैट गोदाम का विस्तृत निरीक्षण राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सतर्कता और सुरक्षा मानकों की ताकत एक बार फिर जमीन पर दिखाई दी।
जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सीलिंग, सुरक्षा घेरे, 24×7 निगरानी प्रणाली, नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, फायर सेफ्टी उपकरणों और प्रवेश-प्रस्थान की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा। मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन की निगरानी रजिस्टर का संधारण शत-प्रतिशत सही हो, सुरक्षा कर्मी समय अनुसार तैनात रहें तथा किसी प्रकार की शंका पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग के सभी मानकों का जिले में अक्षरशः पालन हो रहा है। स्ट्रांग रूम में लगाए गए सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है, जिसका लाइव फुटेज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए भी उपलब्ध है—जो प्रशासन की पारदर्शिता का मजबूत प्रमाण है।
निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों—भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा आदि—के प्रतिनिधियों ने ईवीएम/वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और सभी व्यवस्थाओं को “पूरी तरह संतोषजनक” बताया।
जिलाधिकारी तंवर ने कहा कि “पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन संबंधी प्रत्येक कार्य उच्चतम मानकों के साथ किया जा रहा है।”
गोदाम की सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने तत्काल प्रभाव से इन्वर्टर की व्यवस्था करने हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए।
इस निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





