
कुशीनगर
डीएम ने जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किए जाने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
जनपद के 14 विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में लक्ष्य हुआ निर्धारित
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद अंतर्गत 179 ग्राम पंचायतों में स्थापित होने वाले डिजिटल पुतकालय के संबंध में अवगत कराया है कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु डिजिटल लाइब्रेरी योजना में रू0 454.00 करोड़ का प्राविधान किया गया । राज्य स्तर पर खोले गए नोडल खाते में पी०एफ० एम०एस० पोर्टल पर SNA माडयूल पर मैप है। करते हुए धनराशि पी०एफ० एम०एस० के माध्यम से जनपद स्तर पर, क्रेडिट लिमिट के अनुसार व्यय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि SNAमाड्यूल से व्यय हेतु जनपद स्तर पर मेकर के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं चेकर के रूप में मुख्य विकास अधिकारी को अधिकृत किया गया है।
जिलाधिकारी ने विवरण के क्रम में बताया कि उक्त प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष रूपये 2,00,000/- में से हार्डवेयर नेटवर्किंग, कैमरे के साथ स्मार्ट एल०ई०डी० टी०वी० एवं डेस्कटॉप कम्प्यूटर सहवर्ती उपकरण आदि हेतु लगभग रूपये 1,30,000/- एवं फर्नीचर आदि के खरीद हेतु लगभग 70,000/- रूपये तथा रूपये 2,00,000/- में से रूपये 90,000/- तक एन.बी.टी. से एवं रूपये 90,000/-से अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें क्रय की जाएंगी। शेष धनराशि रूपये 20,000/- से डिजिटल मैटेरियल के क्रय पर व्यय किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी से जानकारी लेने उपरांत निर्देशित किया है कि उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर विकास खण्ड दुदही में 05 ग्राम पंचायतों, फाजिलनगर में 14, हाटा में 19 कप्तानगंज में 13, कसया में 2, खड्डा में 11, मोतीचक में 12, नेबुआ नौरंगिया में 11, पडरौना में 16, रामकोला में 9, सेवरही में 16, शुक्रौली में 21, तमकुहीराज में 24, विशुनपुरा विकास खण्ड में 6 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी हेतु चयनित ग्रामों में प्रभावी कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।