
पडरौना/कुशीनगर नगर के कांशीराम आवासीय निवासी 14 वर्षीय सत्यम वर्मा अपने बड़े भाई के साथ सिधवा नहर में रविवार को स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था पुलिस वह एसडीआरएफ टीम दो दिनों तक तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका था यह घटना पडरौना के परशौनी कला स्थित बड़ी गंडक नहर में हुई थी। सत्यम व आदर्श दोनों भाई नहर में नहा रहे थे जब सत्यम गहरे पानी में चला गया तो आदर्श ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन असफलत रहा स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने सत्यम की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला था हालांकि एनडीआरफ की टीम भी मौके पर तलाश अभियान में दो दिनों तक जुटी रही सुखपुरा रेगुलेटर के पास से सत्यम का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।