

कुशीनगर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
समीक्षा दौरान डूडा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत जनपद कुशीनगर के स्थानीय निकायों में विकास कार्यों हेतु 456 प्रस्ताव लगभग 77 करोड़ के माननीय जनप्रतिनिधियों एवं शासन स्तर से प्राप्त हुए हैं जिनमें से 188 कार्यों की एन ओ सी नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराया गया हैं शेष 268 कार्यों की एन ओ सी दो दिवस में उपलब्ध कराने हेतु समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पडरौना नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को अभी तक कोई भी कार्य के एन ओ सी न दिए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए उन्हें दो दिवस में एन ओ सी उपलब्ध कराने हेतू निर्देशित किया गया,इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण से संबंधित जो भी दिशा निर्देशन शासन स्तर से निर्देशित हैं उसी क्रम में कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए तथा जो भी डीपीआर सड़क निर्माण हेतु बनाई जाय उन्हें वार्ड वार बनाया जाए जिससे संबंधि निकायों के वार्डों में डुप्लीकेसी की संभावना न रहें, उन्होंने आगाह किया कि अगर किसी भी कार्य में कोई अनियमितता पाई जाती हैं तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी मानी जाएगी तथा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल लाई जाएगी ।
शासी निकाय बैठक में डूडा कुशीनगर के परियोजना निदेशक वैभव मिश्रा द्वारा गत वर्ष हुई शासी निकाय बैठक के कार्यवाही से समिति को अवगत कराया गया तथा समस्त निकायों से प्राप्त एन ओ सी के सापेक्ष कार्यों को शासी निकाय बैठक में पास कराया गया साथ ही शासी निकाय बैठक को डिजिटल माध्यम से कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जिससे कि समिति के सदस्य जो बैठक में किसी कारण बस न आ सके वो डिजिटल माध्यम से जुड़ सके ,इसके अतिरिक्त सभी सड़को हेतु नगर निकाय वार कोडिंग हेतु निर्देशित भी किया गया जिससे की आसनी से कार्यों के बारे में जानकारी जनमानस को बताया जा सके ।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा वैभव मिश्रा , उप जिलाधिकारी सदर/परियोजना अधिकारी डूडा ऋषभ पुंडीर, वित्त/लेखाधिकारी विनय कुमार गौरव,समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी ,नगर पंचायत अध्यक्ष रामकोला, सेवरही, खड्डा,अवर अभियंता डूडा के के मिश्रा, राजगोपाल प्रसाद , अभिजीत सिंह,समिति के अन्य मा0 सदस्य ,शहर मिशन प्रबंधक डूडा राजदीप यादव,सी एल टी सी जितेंद्र प्रसाद ,सामुदायिक आयोजक शेष मणि सिंह,जिला समन्वयक रितेश वर्मा आदि उपस्थित रहें।
