

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के दुदही क्षेत्र इलाके के बरवा पट्टी खानगी बाजार एवं तमाम गांव में मेडिकल स्टोर की आंड में अवैध क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग के जांच व छापे का डर लेने का नाम नहीं ले रहा लगता यह है कि स्वास्थ्य विभाग कितना मेहरबान है।। जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल स्टोर में मरीजों का इलाज करना जोरों शोरों पर कर रहे है। झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल स्टोर की जगह अब अपने घर पर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही क्षेत्र के बांसगांव ,जमुवान बरवाबपटी खानगी बाजार एवं तमाम छोटे-बड़े गांव में उपरोक्त नामो से झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल स्टोर की आंड में एक अवैध क्लीनिक चला रहे हैं।। इस झोलाछाप डॉक्टर की अवैध क्लीनिक को लेकर सोशल मीडिया समेत दैनिक अखबारों में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही थी। इन खबरों के प्रकाशन के बाद झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त ने मेडिकल स्टोर में मरीजों का इलाज जोरों शोरों में चलाए जा रहे है। बताते है कि झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्तो से डर थोड़ा भी स्वास्थ्य विभाग का भव्य नहीं है अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टोर को सीज न कर दें। हालांकि झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त ने अपनी अवैध क्लीनिक को मेडिकल स्टोर से अपने घर पर शिफ्ट कर लिये है। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त ने स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंकने की पुरजोर कोशिश की है। अब झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त अपने घर पर मरीजों का इलाज कर रहे है। यहां भी झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त मरीजों के जीवन के साथ पूर्व की तरह खिलवाड़ करने में जुट गये है।
ज्ञात हो कि दुदही क्षेत्र के इलाके तमाम छोटे-बड़े गांव के चौराहे पर उपरोक्त नाम का तमगा झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल स्टोर की आंड में काफी समय से अवैध क्लीनिक चला रहे हैं । जहां झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त गांव के भोले-भाले ग्रामीणों का इलाज कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हे । इसके अलावा वह जीवन रक्षक दवाइयों की आंड में नशीली गोलियों व कैप्सूलों की भी सरेआम बिक्री भी करता है। गांव के लोगों से झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त की इस अवैध क्लीनिक की सूचना मिलने पर सोशल मीडिया व अखबारों में लगातार खबरें प्रकाशित की गई। इसके साथ ही दुदही सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप कुमार से भी इस झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत की गई। दुदही सीएचसी अधीक्षक ने जल्द ही इस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस बाबत जानकारी होने पर झोलाछाप डॉक्टर उपरोक्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापे का डर थोड़ा भी नहीं है ।तथा स्वास्थ्य विभाग को चकमा देने के प्रयास में अपनी क्लीनिक को अपने घर में शिफ्ट कर लिये है।
दुदही सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि व्यस्तता के चलते वह अभी तक तमाम छोटे-बड़े अवैध क्लीनिक की जांच नहीं कर पाये है, वह जल्द ही समय निकाल कर छोटे-बड़े अवैध क्लीनिक की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे
