

कुशीनगर
विभिन्न कंपनियों के भर्ती अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी भर्ती
समन्वयक, कौशल विकास मिशन डी०पी०एम०यू० पडरौना कुशीनगर आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि
दिनांक 14.07.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे L&T, Tata Motars, Maruti Suzuki, Ekart, Redhills, Fluent Grid आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदो हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। जिसमे 10वीं, 12वीं, कौशल विकास से प्रशिक्षित, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी उक्त मेले में अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ प्राप्त सकते है।