

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही नगर पंचायत अंतर्गत सीताराम स्कूल से होकर गुजरने वाले मुख्य रास्ते पर अवैध अतिक्रमण ने स्थानीय लोगों और छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया गया है, जिससे यह मार्ग जलजमाव का केंद्र बन चुका है।
बारिश के दिनों में हालत और भी गंभीर हो जाती है — नालियों की निकासी बाधित होने से जलभराव इतना बढ़ जाता है कि हजारों छात्र-छात्राएं व आमजन पानी में डुब कर स्कूल और घर पहुंचने को मजबूर हैं। बीते दिनों इसी जलजमाव वाले रास्ते में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, बावजूद इसके न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही सड़क की मरम्मत हो सकी।
स्थानीय समाजसेवियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर से शिकायत भी की थी, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन भी मिला था। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक न अतिक्रमण हटा और न सड़क निर्माण शुरू हो सका।
आज हुई मूसलधार बारिश ने स्थिति को और बदतर बना दिया है। कीचड़, जलभराव और दुर्घटनाओं की आशंका के बीच छात्र-छात्राएं रोजाना जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अधिकारी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय जनता ने प्रशासन से अविलंब अतिक्रमण हटवाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आम जनजीवन सामान्य रह सके।

