

कुशीनगर | 28 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करी के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ट्रकों की बॉडी में छिपाकर करोड़ों की नकली सिगरेट और मोबाइल डिस्प्ले बिहार भेज रहा था। देर रात पडरौना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गाड़ी में बने थे ‘गुप्त खांचे’, प्लास्टिक की बोरियों में छिपा रखा था माल
यह कार्रवाई उस समय हुई जब पडरौना कोतवाली की पुलिस टीम बांसी चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर का एक कंटेनर ट्रक रोककर तलाशी ली गई, जिसमें ट्रक की बॉडी के भीतर बनाए गए गुप्त बॉक्स से प्लास्टिक की बोरियों में भरी RICHMOND और Manchester ब्रांड की नकली सिगरेट और मोबाइल डिस्प्ले ग्लास बरामद हुए।
तीन गिरफ्तार, गिरोह बिहार से जुड़ा
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश से माल लाकर उसे बिहार में खपाता था। तस्करों ने माना कि वे मोतीहारी (बिहार) निवासी जितेंद्र यादव के साथ मिलकर इस धंधे को अंजाम देते थे। नकली सामान को असली बताकर भारी मुनाफे में बाजार में बेचा जाता था।
बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत:
नकली तंबाकू/सिगरेट – ₹96 लाख
नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास – ₹14.20 लाख
ट्रक (कंटेनर) – ₹15 लाख
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
1. राकेश पाण्डेय – जनपद चंदौली
2. बबलू पाण्डेय – जनपद कैमूर भभुआ, बिहार
3. रौनक खान – जनपद मोतीहारी, बिहार
पुलिस बोली: गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि बरामद माल के साथ तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2)/318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य संभावित ठिकानों की भी जांच की जा रही है। गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिए टीम बिहार भी भेजी जा सकती है।
कुशीनगर में यह पहली बार नहीं है जब नकली तंबाकू और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की तस्करी पकड़ी गई हो। पुलिस इस घटना को एक बड़े नेटवर्क का सिरा मान रही है, जिसकी कड़ियाँ अन्य राज्यों से भी जुड़ी हो सकती हैं।


