

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरी श्रीराम से धर्मांतरण से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चार लोगों को कथित रूप से धर्म प्रचार और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला 10 जुलाई 2025 को तब सामने आया जब गांव के ही जटाशंकर नामक व्यक्ति की पत्नी की तबीयत खराब होने पर रामजीत प्रसाद नामक व्यक्ति उनके घर जाकर बाइबल से प्रार्थना कराने पहुंचे।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर विशुनपुरा थाना पुलिस पहुंची और तत्काल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कुछ नाम भी सामने आए हैं जिनमें चंद्रिका यादव पुत्र सूर्यबली यादव तथा एक अन्य व्यक्ति शिवपूजन का नाम शामिल है।
इस संबंध में थाने के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में धान की रोपाई चल रही थी, इसी दौरान कुछ लोग वहां आकर धर्म प्रचार कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर पूछताछ की जा रही है और यदि आरोपों की पुष्टि होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने चारों व्यक्तियों को थाने लाकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। मामले को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है और प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
