

तमकुही राज/कुशीनगर
कुशीनगर तमकुही राज तमकुही राज तहसील अंतर्गत ग्राम गड़हिया चिंतामन मे स्थित वर्षों पुराना अवैध मस्जिद निर्माण एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है मंगलवार को शिकायतकर्ता अरविंद किशोर शाही ने उप जिला अधिकारी तमकुही राज को एक तीखा ज्ञापन सौंपते हुए तहसील प्रशासन की लापरवाही पक्षपात और न्यायालय आदेशों की अवहेलना पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं ज्ञापन में स्पष्ट कहां गया है।कि मस्जिद को लेकर तहसीलदार न्यायालय एसडीएम न्यायालय में स्पष्ट वेदखली आदेश पारित किया है। इसके बावजूद प्रशासन ने न तो कोई अतिक्रमण हटवाया न हीं एक रुपया जुर्माना तक लगाया इसे स्पष्ट होता है कि प्रशासन केवल कागजी कार्यवाही कर रहा है जैसे न्यायालय के आदेश किसी अलमारी की धूल में दवा दिए गए हो श्री शाही ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर मुस्लिम पक्ष को संरक्षण दे रहा है, और यह संरक्षण सिर्फ मौन नहीं बल्कि सक्रिय बचाव की शक्ल में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मुस्लिम पक्ष ने केवल सरिया निकालने की औपचारिकता की और फिर मस्जिद नहाने का काम पूरी तरह रोक दिया गया पर प्रशासन अभी मुंकदर्शक बना है शिकायतकर्ता ने तीखे स्वर में पूछा कि आखिर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कितने दिन की मोहल्ला दी थी यदि कोई मोहल्ला दी गई तो वह सार्वजनिक क्यों नहीं की गई और यदि नहीं दी गई तो फिर आज तक कार्यवाही क्यों नहीं ग्रामीणों का कहना है कि तहसील प्रशासन की यह छुट्टी कहीं ना कहीं संकेत देती है कि अगर तुम कब्जा कर लो और कोई शिकायत करें तो थोड़ा बहुत गिरा दो हम कुछ नहीं कहेंगे यह सोच प्रशासन को कानून से नहीं सुविधा से संचालित संस्था बना देती है अब जब न्यायालय के आदेश धूल खा रहे हैं और प्रशासन चुप है तो जनता को यह संदेश जा रहा है कि न्याय केवल कागजों पर जिंदा है जमीन पर नहीं यदि यह रवैया नहीं बदला तो अवैध कब्जाधारी और माफिया इसी हौसले के साथ सरकारी जमीनों को निगलते रहेंगे।
