
कुशीनगर
जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा आज संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर घूस, कुशीनगर के सभागार कक्ष में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 03 दिवस पूर्व तक जन्म ली कन्याओं के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया।
इस दौरान 20 नवजात कन्याओं की माताओं श्रीमती शकीला खातून पत्नी साकिर अली, मुन्नी देवी पत्नी निगम, नगमा पत्नी साहब हुसैन, सुमा पाल पत्नी वशिष्ठ पाल, सपना पत्नी शशिकला, मुन्नी पत्नी विरेन्द्र, पूनम गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता, निप्पू शर्मा पत्नी अशोक शर्मा, मनीषा पत्नी कमलेश प्रजापति, पूजा गोड़ पत्नी प्रभाकर कुमार, फातिमा खातून पत्नी सिकन्दर, दुर्गावती देवी पत्नी दिनेश, खुशबू पत्नी जयराम, ललीता देवी पत्नी अनिल कुशवाहा, नन्दनी सिंह पत्नी तरून सिंह, रामसती पत्नी राजकुमार, सिंगारी पत्नी रमेश, असमीना पत्नी कलामुद्दीन, अंजनी पत्नी पप्पू, जैनब पत्नी असद आदि को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चाकलेट इत्यादि उपहार प्रदान किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मुख्यंमत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन नवम्बर (1090), 112, 108, 102 इत्यादि की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने एवं इस हेतु आवश्यक अभिलेख इत्यादि के बारे में बताते हुए पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने हेतु अनुरोध किया गया।
आयोजन के समय डॉ० सतीश यादव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,अमित कुमार श्रीवास्तव जिला प्रोवेशन अधिकारी, नलिन सिंह, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर एच०ई०डब्ल्यू, श्रीमती प्रिती सिंह एवं बन्दना कुशवाहा, जेन्डर स्पेस्लिस्ट एथ०ई०डब्ल्यू, कुशीनगर के साथ-साथ नवजात कन्याओं के अभिभावक, स्टॉप नर्स व आशा कार्यकत्री इत्यादि उपस्थित रहे।

