

नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर से विनय कुमार पाठक
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब 22 जुलाई को कोटवा कला निवासी एक महिला ने थाना नेबुआ नौरंगिया में तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही नौशाद अंसारी पुत्र नूरहसन, निवासी मोतीछपरा, बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 282/25 दर्ज कर छानबीन शुरू की।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पहले सऊदी अरब में काम करता था और फिलहाल नेपाल भागने की फिराक में था। उसने पीड़िता का जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम बदलकर “नूर जहां” रख दिया। यही नहीं, उसने पीड़िता के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। धर्म परिवर्तन के बाद आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया।
BNS की धारा 137(2)/87/64/340(2)/336(3)
3/4 पॉक्सो एक्ट
उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1)
पीड़िता के नाम से बनाया गया फर्जी आधार कार्ड
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल परमेश यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, महिला कांस्टेबल बेबी
पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
