

नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
थाना नेबुआ नौरंगिया पर वादी पिता द्वारा तहरीर दिया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष को समसाद उर्फ मुन्ना पुत्र साबिर ग्राम पिपराबाजार थाना नेबुआ नौरंगिया भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया पर मु0अ0सं0 270/2025 पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 24.07.2025 को थाना नेबुआ नौरंगिया की पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त समसाद उर्फ मुन्ना पुत्र साबिर ग्राम पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछ-ताछ विवरण
वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त समसाद उर्फ मुन्ना पुत्र साबिर साकिन पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म किया गया तथा उसके द्वारा बताया गया कि वह बैंगलोर में कमा रहा था एवं वर्तमान में पीड़िता को भगाकर धर्मपरिवर्तन करा कर केरला (राज्य) के नजदीक लेकर गया था। अभियुक्त द्वारा पीड़िता का नाम बदलकर नरगीस खातून कर दिया गया और इसी नाम से आधार कार्ड बनवा दिया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 270/2025 धारा 137(2)/87/64/340(2)/336(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021
गिरफ्तार अभियुक्त
समसाद उर्फ मुन्ना पुत्र साबिर ग्राम पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
पीड़िता का बनवाया गया एक अदद कूट रचित आधार कार्ड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर उ0नि0 श्री संदीप यादव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर का0 धर्मेन्द्र गौतम थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर म0का0 पुष्पा देवी थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर


पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा की बाईट